हरित क्रांति
भारत मे अर्थव्यवस्ता Indian Economy in hindi भारतीय अर्थव्यवस्ता अंग्रेजो के समय ओर अंग्रेजो के बाद विश्व की आर्थिक प्रणाली राष्ट्रीय आय क्या होती है ? मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है ? मौद्रिक नीति क्या है ? राजकोषीय नीति हरित क्रांति समय (1966-1967) लाल बहादुर शास्त्री जी के समय मे हुआ था । हरित क्रांति क्यूं हुआ था ? भारत मे खाद्य उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरित क्रांति लाया गया था । देश मे 60 के दशक मे हरित क्रांति आई परिणाम स्वरूप देश मे कृषि मे आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई । हरित क्रांति मे क्या हुआ था ? बीजों को बदला गया था । मेक्सिको से शंकर बीज लाए गए थे । भारतीय विज्ञानिकों ने इसका प्रयोग गहूँ पर किया जिससे गहूँ का पैदावार 60-70 क्विंटल प्रति हेक्टेर बढ़ गया । यह खाद्य की वस्तुओ (धान, गहूँ ,और मोठे अनाज) पर प्रयोग होती थी । उत्पाद तथा उत्पादकता मे बृद्धि आ गई । परंपरागत कृषि व्यवस्था के जगह आधुनिक कृषि को बढ़ावा दिया गया । उत्तम किस्मों के रसायनों का प्रयोग होने लगा । अखाद्य फसलों को इस...